in ,

SYL के मुद्दे पर हरियाणा-पंजाब के CM करेंगे बैठक

Haryana-Punjab CM will hold meeting on SYL issue
Haryana-Punjab CM will hold meeting on SYL issue

हरियाणा और पंजाब के बीच चला आ रहा सतलुज-यमुना लिंक नहर का मुद्दा सुलझ सकता है।

14 अक्टूबर को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में हरियाणा के CM मनोहर लाल और पंजाब के CM भगवंत मान ही मौजूद रहेंगे। केंद्र की तरफ से इस बैठक में कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा।

सीएम भगवंत मान मीटिंग के लिए नहीं दे रहे समय

पंजाब के CM भगवंत मान

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में SYL के मुद्दे की सुनवाई की थी। जिसमें केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय को इसका हल निकालने को कहा था। केंद्र ने आरोप लगाया था कि पंजाब के सीएम भगवंत मान इस मामले में मीटिंग के लिए समय नहीं दे रहे। इस पर सीएम भगवंत मान ने कहा था कि केंद्र इस मामले को सुलझाए।

हरियाणा के CM मनोहर लाल

पंजाब और हरियाणा, दोनों को पानी की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय को कहा कि इस मुद्दे पर एक महीने के भीतर पंजाब और हरियाणा से मीटिंग करें। जिसमें मुद्दे के हल पर विचार करें। इसकी रिपोर्ट तैयार कर सुप्रीम कोर्ट में सौंपे। इसकी अगली सुनवाई 19 जनवरी 2023 को होगी।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Foreign guests immersed in 'Hanuman Bhakti', tied with tabla-guitar like this

‘हनुमान भक्ति’ में डूबे विदेशी मेहमान, तबला-गिटार के साथ बांधा ऐसा समां

This institute built on the India-Pakistan border is not a 'factory' of doctors

भारत-पाकिस्तान बाॅर्डर पर बना यह इंस्टीट्यूट नहीं डॉक्टर्स की ‘फैक्ट्री’ है