in ,

मुंबई एयरपोर्ट पर इरफान पठान के साथ बदसलूकी

Irfan Pathan misbehaved at Mumbai airport
Irfan Pathan misbehaved at Mumbai airport

बुधवार को टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और एशिया कप 2022 के लिए क्रिकेट कमेंट्री पैनल में शामिल इरफान पठान और उनकी फैमिली को मुंबई एयरपोर्ट पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इरफान पठान अपने परिवार के साथ मुंबई से दुबई के लिए रवाना हो रहे थे लेेकिन एयरपोर्ट पर विस्तारा के चेक-इन काउंटर पर उन्हें करीब डेढ़ घंटे तक बीवी और बच्चों के साथ खड़े रहना पड़ा।

विस्तारा एयरलाइंस से मांगा जबाब

वहीं इरफान की शिकायत पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा यह जानकर काफी बुरा लग रहा है कि आपके साथ ऐसा व्यवहार हुआ। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने विस्तारा एयरलाइंस से इस बारे में जवाब देने को कहा।

इरफान पठान ने पोस्ट शेयर कर बताई आपबीती

दिग्गज ऑलराउंडर ने ट्विटर पर लिखा,’ बुधवार को मैं विस्तारा की फ्लाइट UK-201 से मुंबई से दुबई के लिए रवाना हो रहा था। चेक इन काउंटर पर मेरे साथ बहुत बुरा व्यवहार हुआ। विस्तारा ने मेरी कन्फर्म टिकट में हेरफेर कर दी। इस समस्या के समाधान के लिए काउंटर पर मुझे करीब डेढ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। मेरे साथ मेरी बीवी, एक आठ महीने का बच्चा और एक पांच साल का भी बच्चा था।’

उन्होंने आगे लिखा, ग्राउंड स्टाफ का व्‍यवहार भी काफी असभ्य था, वे लोग काफी बहाने बना रहे थे। मेरे अलावा कई और यात्रियों को इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा। मैं संबंधित ऑथोरिटी से यह अनुरोध करना चाहूंगा कि वो इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करे ताकि जिस तरह के अनुभव से मैं गुजरा हूं किसी और के साथ ऐसा न हो। उनके इस ट्वीट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी रिप्लाई किया। आकाश ने लिखा, ‘हाय एयर विस्तारा, आपसे इस तरह की उम्मीद नहीं थी।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Modi government took a big decision to rein in the rising prices of flour

मोदी सरकार ने आटे की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए लिया बड़ा फैसला

Bambiha gang once again threatened Mankirat Aulakh

बंबीहा गैंग ने एक बार फिर दी मनकीरत औलख को धमकी