in ,

कश्मीरी पंडित की हत्या: जब्द होगा आतंकवादी आदिल वानी का मकान

Killing of Kashmiri Pandit: Terrorist Adil Wani's house will be seized
Killing of Kashmiri Pandit: Terrorist Adil Wani's house will be seized

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शोपियां में एक कश्मीरी पंडित की हत्या करने वाले आतंकवादी आदिल वानी के मकान को कुर्क करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। जबकि उसे शरण देने के आरोप में उसके पिता तथा तीन भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को आदिल वानी ने शोपियां गांव के एक बाग में सुनील कुमार भट की हत्या कर दी थी और बाद में कुटपोरा में अपने घर में छिप गया था।

पुलिस दल पर फेंका ग्रेनेड

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया लेकिन वानी पुलिस दल पर ग्रेनेड फेंकने के बाद अंधेरे में फरार हो गया। वह प्रतिबंधित आतंकवादी समूह अल-बद्र का आतंकवादी है।

पिता और तीन भाइ भी किए गिरफ्तार

पुलिस ने तलाश अभियान के दौरान वानी के घर से हथियार तथा गोला बारुद बरामद किया, जिसके बाद प्राधिकारियों ने मकान को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की और उसके पिता तथा तीन भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।

सुनील कुमार के रिश्तेदार ने की पहचान

चश्मदीदों और सुनील कुमार के रिश्तेदार ने हमलावर के तौर पर वानी की पहचान की थी। वानी ने मंगलवार को सुनील कुमार और उसके भाई पर सेब के बाग में काम करने के दौरान अंधाधुंध गोलियां चलायी थीं।

पुलिस का ऐलान

जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस साल की शुरुआत में ऐलान किया था कि वह गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून की धारा 2 और 25 के अनुसार आतंकवाद के उद्देश्य से इस्तेमाल की जाने वाली कुछ अचल संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। उसने लोगों से आतंकवादियों या आतंकवादियों के सहयोगियों को पनाह न देने की अपील भी की थी।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Karan Bipasha gave good news in a very romantic style

बेहद रोमांटिक अंदाज में करण बिपाशा ने दी गुडन्यूज

Prime Minister Narendra Modi is coming to Punjab again

फिर पंजाब आ रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी