in ,

ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली की तारीफ कर केंद्र पर साधा निशाना

Mamta Banerjee targeted the Center by praising Sourav Ganguly
Mamta Banerjee targeted the Center by praising Sourav Ganguly

सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को BCCI अध्यक्ष पद के दूसरे कार्यकाल से वंचित किए जाने पर वह आश्चर्यचकित हैं।

ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सौरव गांगुली को क्यों हटाया गया, जबकि अमित शाह के बेटे BCCI में बने हुए हैं। हम ये जानना चाहते हैं कि आखिर इसके पीछे इरादा क्या है। उन्होंने कहा, दादा को BCCI से हटाने की भरपाई उन्हें ICC में भेज कर ही की जा सकती है।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की BCCI के अध्यक्ष पद से विदाई तय मानी जा रही है। पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी 18 अक्टूबर को औपचारिक तौर पर सौरव गांगुली की जगह लेंगे। अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली की तारीफ करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी नेकहा कि सौरव गांगुली हमारा गर्व हैं. वे कुशल प्रशासक रहे हैं। लेकिन अमित शाह के बेटे BCCI में बने हुए हैं, लेकिन सौरव गांगुली को हटा दिया गया। हम जाननाचाहते हैं कि आखिर इरादा क्या है?

उन्होंने कहा, दादा को BCCI से हटाने की भरपाई उन्हें ICC में भेज कर ही की जा सकती है। ऐसे में मेरी पीएम मोदी से अपील है कि वह सुनिश्चित करें कि गांगुली आईसीसी में जाएं। हमें उनपर गर्व है।

ममता ने कहा कि सौरव एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं। मैं भारत सरकार से अपील करती हूं कि राजनीतिक तौर पर ऐसे फैसले न लें, वह राजनीतिक पार्टी के सदस्य नहीं हैं।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
This institute built on the India-Pakistan border is not a 'factory' of doctors

भारत-पाकिस्तान बाॅर्डर पर बना यह इंस्टीट्यूट नहीं डॉक्टर्स की ‘फैक्ट्री’ है

'Mommy steals my chocolate, you put her in jail'

‘मम्मी मेरी चॉकलेट चुरा लेती हैं, आप उनको जेल में बंद कर दो’