in ,

मारुति की नई ऑल्टो K10 लॉन्च

Maruti launches new Alto K10
Maruti launches new Alto K10

मारुति सुजुकी ने आज अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक ऑल्टो K10 को नए अवतार में देश में लॉन्च कर दिया है। इस कार को कंपनी ने अपने हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है।

फीचर

  • ऑटो गियर शिफ्ट
  • स्मार्ट प्ले स्टूडियो
  • 4 स्पीकर
  • डिजिटल स्पीडोमीटर
  • कीलैस एंट्री
  • 1.0 लीटर इंजन
  • इंजन कटिंग एज टेक्नोलॉजी का है
  • स्मूद गियर शिफ्टिंग
  • 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स
  • स्पीड सेंसिंग
  • बैक कैमरा
  • दो एयरबैग
  • लॉन्च से पहले क्रैश सेफ्टी टेस्ट हुआ
  • ज्यादा इंटीरियर स्पेस
  • स्पेसियस केबिन
  • दो एक्सेसरीज पैकज अलग से ले सकेंगे

इतने मॉडल में मिलेगी

STD- 3.99 लाख रुपए
LXI- 4.82 लाख रुपए
VXI- 4.99 लाख रुपए
VXI+ – 5.33 लाख रुपए

मैन्युअल ट्रांसमिशन

VXI- 5.49 लाख रुपए
VXI+ – 5.83 लाख रुपए

इंजन

2022 ऑल्टो K10 में एक 1.0L K10C डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह इंजन 6,000 rpm पर 67 hp की पावर और 3,500 rpm पर 89 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। नई ऑल्टो K 10 में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

ऑल्टो के10 का लुक

2022 Alto K10 पुरानी ऑल्टो से थोड़ी बड़ी है, इसकी चौड़ाई 1,490 मिमी, लंबाई 3,530 मिमी और ऊंचाई 1,520 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,380 मिमी का है. इसमें एक 17 लीटर का फ्यूल टैंक और बूट स्पेस के लिए 117 लीटर की जगह दी गई है।

बुकिंग

कंपनी ने इसके इंटीरियर को स्पेसियस बनाया है. इस कार से कंपनी का काफी उम्मीदें हैं। इस कार को खरीदने के लिए ग्राहक 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके नई ऑल्टो K10 को ऑनलाइन या डीलरशिप के जरिए बुक कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि 22 साल से हर घंटे 100 ऑल्टो बेच रही हैं। इसने देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर को बदलकर रख दिया है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Shehnaz breaks silence on dating Raghav Juyal

राघव जुयाल को डेट करने पर शहनाज ने तोड़ी चुप्पी

26/11-like attack threatened again in Mumbai

मुंबई में फिर से 26/11 जैसे हमले की धमकी