in ,

एन.आई.ए का गैंगस्टरों पर शिकंजा

NIA cracks down on gangsters
NIA cracks down on gangsters

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध गिरोह के संबंध में दिल्ली, एन.सी.आर. हरियाणा और पंजाब में गैंगस्टरों के ठिकानों पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा छापेमारी की जारी है।

गैंगस्टरों में भगदड़ मचा दी है

NIA द्वारा अचानक की इस कार्रवाई ने गैंगस्टरों में भगदड़ मचा दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में एन.आई.ए करीब 50 जगहों पर छापेमारी कर रही है, जिसमें से करीब 25 जगह पंजाब की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक –

  • एन.आई.ए की टीम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के घर रेड करने पहुंची। बिश्नोई का घर पंजाब के धूतरावाला में है।
  • टीम ने गैंगस्टर शुभम के घर भी रेड की हालांकि शुभम का परिवार पिछले कई सालों से वहां नहीं रह रहा।
  • एनआईए की टीम ने मुक्तसर की बागवाली गली स्थित पीपल वाली गली में पुलिस सहित एक घर में रेड की और कई घंटे परिजनों से बातचीत भी की।
  • गुरदासपुर में भी गैंगस्टर जग्गु भगवानपुरियां के घर एन.आई.ए. ने रड कर कई अहम दस्तावेज जब्त किए।

इसके अलावा खन्ना पुलिस जिला अधीन दोराहा के गांव राजगढ़ में भी एन.आई.ए. की टीम द्वारा छापेमारी की गई है। यह छापे दिल्ली, एन.सी.आर, हरियाणा और पंजाब के बीच मारे गए है।

आपको बता दें कि पिछली कुछ जांच में खासतौर पर पंजाब के गैंगस्टर्स के ISI और खालिस्तानी आतंकियों के साथ गठजोड़ की बात सामने आई है। एन.आई.ए. ने इस मामले में नीरज भवाना, लॉरेंस बिश्नोई और ताजपुरियां गैंग से जुड़े लोगों की सूची तैयार की है। इस हत्याकांड में अब तक कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Latest pictures of Nikki Tamboli will blow your senses too

निक्की तंबोली की लेटेस्ट तस्वीरें उड़ा देगी आपके भी होश

The threat to blow up the school with a bomb blew the senses of the police, a big disclosure

बम से स्कूल को उड़ाने की धमकी ने उड़ाए पुलिस के होश, हुआ बड़ा खुलासा