पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध गिरोह के संबंध में दिल्ली, एन.सी.आर. हरियाणा और पंजाब में गैंगस्टरों के ठिकानों पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा छापेमारी की जारी है।
गैंगस्टरों में भगदड़ मचा दी है
NIA द्वारा अचानक की इस कार्रवाई ने गैंगस्टरों में भगदड़ मचा दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में एन.आई.ए करीब 50 जगहों पर छापेमारी कर रही है, जिसमें से करीब 25 जगह पंजाब की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक –
- एन.आई.ए की टीम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के घर रेड करने पहुंची। बिश्नोई का घर पंजाब के धूतरावाला में है।
- टीम ने गैंगस्टर शुभम के घर भी रेड की हालांकि शुभम का परिवार पिछले कई सालों से वहां नहीं रह रहा।
- एनआईए की टीम ने मुक्तसर की बागवाली गली स्थित पीपल वाली गली में पुलिस सहित एक घर में रेड की और कई घंटे परिजनों से बातचीत भी की।
- गुरदासपुर में भी गैंगस्टर जग्गु भगवानपुरियां के घर एन.आई.ए. ने रड कर कई अहम दस्तावेज जब्त किए।
इसके अलावा खन्ना पुलिस जिला अधीन दोराहा के गांव राजगढ़ में भी एन.आई.ए. की टीम द्वारा छापेमारी की गई है। यह छापे दिल्ली, एन.सी.आर, हरियाणा और पंजाब के बीच मारे गए है।
आपको बता दें कि पिछली कुछ जांच में खासतौर पर पंजाब के गैंगस्टर्स के ISI और खालिस्तानी आतंकियों के साथ गठजोड़ की बात सामने आई है। एन.आई.ए. ने इस मामले में नीरज भवाना, लॉरेंस बिश्नोई और ताजपुरियां गैंग से जुड़े लोगों की सूची तैयार की है। इस हत्याकांड में अब तक कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी है।
