in ,

अब हाईकोर्ट पहुंचा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमएमएस मामला, याचिका में कही गई यह बात

Now Chandigarh University MMS case reached the High Court, this was said in the petition
Now Chandigarh University MMS case reached the High Court, this was said in the petition

पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में नहाती लड़कियों का वीडियो बनाने का मामला अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। वीडियो लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई है। इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। मामले की सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है और अगले कुछ दिनों में इस पर सुनवाई हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के एक वकील ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की है और हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन और पंजाब सरकार लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है और इससे छात्रों में काफी डर है। मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

याचिकाकर्ता ने बड़ी बात कही है कि इस मामले ने ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ के नारे का मतलब ही बदल दिया है। याचिका में कहा गया है कि निजी यूनिवर्सिटी एक चैरिटेबल ट्रस्ट है, जो चैरिटी के बजाय कारोबार कर रहा है और इतना बड़ा संस्थान बन गया है, इसकी भी जांच होनी चाहिए। इस याचिका को हाईकोर्ट ने मंजूरी दे दी है, जिस पर आने वाले दिनों में सुनवाई होगी।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Raju Srivastava passes away at Delhi AIIMS

राजू श्रीवास्तव का दिल्ली AIIMS में निधन

Hazel Keech was seen at the airport with her son, fans said - Chhota Yuvraj

हेजल कीच एयरपोर्ट पर अपने बेटे के साथ आईं नजर, फैंस बोले- छोटा युवराज