in ,

OnePlus 10T स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च,19 मिनट में होगा चार्ज

OnePlus 10T smartphone launched in India, will charge in 19 minutes
OnePlus 10T smartphone launched in India, will charge in 19 minutes

वनप्लस ने एक नया लेटेस्ट OnePlus 10T स्मार्टफोन लॉन्च किया है। बुधवार को कंपनी ने भारत समेत कई वैश्विक बाजारों में तीन वेरिएंट में इसे लॉन्च किया है। OnePlus 10T स्मार्टफोन दो अलग-अलग कलर ऑप्शन- जेड ग्रीन और मूनस्टोन ब्लैक 6 अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगा ।

फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के साथ 150W का SUPERVOOC एंड्योरेंस एडिशन वायर्ड चार्जिंग विकल्प मिलता है। इसके अलावा फोन में 4800mAh की बैटरी मिलती है। OnePlus 10T अभी भी प्रीमियम रेंज सेगमेंट में पेश किया गया है। OnePlus 10T में 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलता है।

OnePlus 10T के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है, इसी के साथ 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल में भी आता है जिसकी कीमत 54,999 रुपये है। इसके अलावा फोन का एक 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 55,999 रुपये हैं।

Amazon स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग करने वाले खरीदारों के लिए 1,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी दे रहा है। OnePlus 10T के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं । फोन OnePlus.in, Amazon.in, OnePlus Store ऐप, OnePlus एक्सक्लूसिव स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल स्टोर्स, क्रोमा स्टोर्स और चुनिंदा ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स के जरिए उपलब्ध होगा।

इस फोन में स्पैशल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ आता है। OnePlus 10T में 16GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसकेअलावा OnePlus 10T तेज और बेहतर अनुभव के लिए UFS 3.1 का उपयोग करता है। फोन में Android 12-आधारित OxygenOS भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ V5.3, GPS , NFC और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Entry of a lead actor in Priyanka, Katrina and Alia's film

प्रियंका, कैटरीना और आलिया की फिल्म में हुई एक लीड एक्टर की एंट्री

JP MP Rama Devi retaliates on Congress leader's 'anti-national' tweet

कांग्रेस नेता के ‘देशद्रोही’ ट्वीट पर BJP MP रमा देवी का पलटवार