in ,

लोगों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आग्रह करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं पीएम मोदी

PM Modi is the first PM to urge people to hoist the tricolor at their homes
PM Modi is the first PM to urge people to hoist the tricolor at their homes

स्मृति ईरानी ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इस तिरंगे को फहराने के लिए कई लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है।

शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रयागराज में प्रादेशिक रक्षा दल की ओर से आयोजित तिरंगा यात्रा में शिरकत की। इस दौरान स्मृति ईरानी ने हेलमेट पहनकर खुद ही स्कूटी चलाई। वे तिरंगा रैली में सबसे आगे चल रही थीं।

सुभाष चौराहे पर पहुंचने पर स्मृति ईरानी ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को नमन किया। इसके बाद स्मृति ईरानी ने स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

देश के इतिहास में पहली बार

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को दावा किया कि देश के इतिहास में यह पहली बार है कि जब किसी प्रधानमंत्री ने जनता से अपने घरों पर तिरंगा फहराने को कहा है। प्रयागराज में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने कहा, “इस तिरंगे को फहराने के लिए कई लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है।”

पीएम मोदी की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए ईरानी ने कहा कि “भारत के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी प्रधानमंत्री ने जनता से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आग्रह किया है।”

कांग्रेस पर किया कटाक्ष

वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराना महज उन कुछ लोगों का अधिकार नहीं है जिन्होंने आजादी के बाद अधिक समय तक देश पर शासन किया है।

कोविड-19 महामारी का भी किया जिक्र

कोविड-19 महामारी का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि देश को जब आजादी मिली थी, उस वक्त किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक दिन पूरी दुनिया में लॉकडाउन होगा और भारत के सपूत टीके का निर्माण करेंगे। बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने आज से हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की है।

अभियान 15 अगस्त तक चलेगा

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित हुआ ये अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Death threats to Yogi and BJP Kisan Morcha leader

योगी और भाजपा किसान मोर्चा के नेता को जान से मारने की धमकी

'One MLA one pension' cheated the people of Punjab

‘एक विधायक एक पेंशन’ पंजाब की जनता के साथ धोखा