in ,

रेल मंत्री का बड़ा ऐलान

Railway Minister's big announcement
Railway Minister's big announcement

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि भारत अब हाई स्पीड व्हील और हाई स्पीड रेल यहीं देश में तैयार करेगा। अब तक इंपोर्ट किया जाता रहा है। अब भारत आने वाले वक्त में निर्यात भी करेगा। इस संबंध में आज ही टेंडर निकाला गया है। इस एग्रीमेंट का नाम “मेक इन इंडिया व्हील एग्रीमेंट” है। 120kmph से ज्यादा की स्पीड में ट्रेनों में हाई स्पीड व्हील की ज़रूरत होती है।

80,000 पहियों का किया जाएगा विनिर्माण

शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने पहिया कारखाना लगाने के लिए निविदा जारी की है जहां हर साल कम-से-कम 80,000 पहियों का विनिर्माण किया जाएगा। साथ ही रेल पहियों का निर्यातक बनने के लिए खाका तैयार किया गया है। वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने पहली बार रेल पहिया संयंत्र लगाने के लिए निजी कंपनियों को आमंत्रित किया है। इस संयंत्र में तेज रफ्तार वाली ट्रेनों के लिए पहिये बनाए जाएंगे। भारतीय रेल को हर साल दो लाख पहियों की जरूरत है।

यूरोपीय बाजार में किया जाएगा निर्यात

इस योजना के मुताबिक, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड जहां एक लाख पहियों का विनिर्माण करेगी वहीं बाकी एक लाख पहिये इस नए ‘मेक इन इंडिया’ संयंत्र में बनाए जाएंगे। वैष्णव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि यह निविदा इसी शर्त पर दिया जाएगा कि इस संयंत्र में बनने वाले रेल पहियों का निर्यात भी किया जाएगा और यह निर्यात यूरोपीय बाजार को किया जाएगा।

निविदा में यह प्रावधान भी किया गया है कि संयंत्र को 18 महीनों के भीतर स्थापित कर लिया जाएगा। ट्रेन ‘वंदे भारत’ में इस्तेमाल होने वाले पहिये युद्ध का सामना कर रहे यूक्रेन में फंसे हुए हैं और इन ट्रेनों का समय पर उत्पादन पूरा करने के लिए उन्हें देश लाना होगा।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0

अमेरिका ने दिए भारतीय छात्रों को रिकॉर्ड वीज़ा, पढ़ें पूरी ख़बर

This Pakistani actress is crazy about Virat Kohli

विराट कोहली की दीवानी है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस