in ,

स्कूल से लौट रही छात्रा पर चलाई गोली

Shot fired at girl returning from school
Shot fired at girl returning from school

दिन ब दिन दिल्ली में लगातार क्राइम रेट बढ़ते जा रहे है और अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला संगम विहार से सामने आया है। जहा स्कूल से घर लौट रही एक 11वीं कक्षा की छात्रा पर किसी ने गोली चला दी। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। छात्रा इस समय दिल्ली के बत्रा अस्पताल में भर्ती है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पड़ोसी पर लगाए आरोप

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी, तभी पीछे से किसी ने उस पर गोली चला दी और गोली छात्रा के कंधे के पास लगी है। पीड़ित लड़की के परिवार ने मोहल्ले में ही रहने वाले अभी नाम के एक युवक पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। परिवार वालों ने कहा कि युवक पिछले एक साल से लड़की का पीछा कर रहा था और युवक पीड़िता को लगातार स्कूल से आते-जाते उसका पीछा कर परेशान करता था।

पुलिस ने लिया पीड़िता का बयान

डीसीपी ने बताया है कि लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है, उसने बताया है कि वह 11वीं कक्षा में पढ़ती है और जब वह स्कूल से घर लौट रही थी तभी उसने देखा कि मोटरसाइकिल पर तीन लड़के उसका पीछा कर रहे हैं। जब वह संगम विहार के बी ब्लॉक पहुंची तो उसमें से एक लड़के ने पीछे से उस पर गोली चला दी और फिर तीनों वहां से भाग गए, लड़की ने यह भी कहा कि उनमें से एक लड़के को वह जानती है जो कि सोशल मीडिया के जरिए उसके संपर्क में आया था।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Bollywood fell face to face in front of South's films

साउथ की फिल्मो के आगे औंधे मुँह गिरा बॉलीवुड

Anupam Kher took a dig at these filmmakers including Karan Johar

अनुपम खेर ने करण जौहर समेत इन फिल्ममेकर पर कसा तंज