समुद्र में संदिग्ध नाव मिलने से महाराष्ट्र के रायगढ़ जिला में हड़कंप मच गया है। नाव पर AK 47 राइफलें और कुछ जिंदा कारतूस मिले हैं। पूरे रायगढ़ जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।
बड़ी साजिश को अंजाम देने की थी कोशिश
पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है। नाव पर से जिस तरह से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं, उससे अशंका जताई जा रही है कि महाराष्ट्र में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश हो रही थी।

