लालू प्रसाद यादव लंबी बीमारी और चोट के कारण अभी तक दिल्ली में थे। इस दौरान लालू मीडिया से नहीं मिल रहे थे और न ही उनका कोई बयान सामने आया था। हालांकि, अब खबर है कि आज ही लालू यादव पटना पहुंच रहे हैं। यहां आते ही वह नीतीश कुमार से भी मिल सकते हैं।
हटाना है, तानाशाह मोदी को हटाना है

बिहार में बदले समीकरण और कैबिनेट विस्तार के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहली बार मीडिया के सामने आए। इस दौरान लालू यादव अपने पुराने ही अंदाज में दिखाई दिए। 2024 के समीकरण को लेकर हुए सवाल पर उन्होंने कहा, तानाशाह सरकार को हटाना है। मोदी को हटाना है।
नए मंत्रिमंडल पर भी दिया जवाब
लालू यादव ने बिहार के नए मंत्रिमंडल पर लगे आरोपों पर भी जवाब दिया। भाजपा नेता सुशील मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों पर लालू यादव ने कहा कि सुशील मोदी का क्या है? वह झूठे हैं। कोई मामला नहीं है। दरअसल, बिहार के नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह ने कल ही शपथ ली है और कल ही उन्हें अपहरण के एक मामले में कोर्ट में सरेंडन होना था। इस मामले के बाद से विपक्ष उन पर हमलावर है।
