in ,

सरकार बनी तो जनता को देंगे ये बड़ी गारंटी: केजरीवाल

This big guarantee will be given to the public if the government is formed: Kejriwal
This big guarantee will be given to the public if the government is formed: Kejriwal

आज सोमवार से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान दोनों नेता एक सभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने जनता से नए वादे किए।

बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और मुफ्त इलाज

केजरीवाल ने कहा कि अगर गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम लोग गुजरात के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम करेंगे। हम लोग आपके पूरे परिवार के लिए अच्छे और मुफ्त इलाज का भी इंतज़ाम करेंगे।

गुजरात के लोग बहुत दुःखी हैं

उन्होंने आगे कहा कि गुजरात के लोग बहुत दुःखी हैं, 27 साल से जो BJP की सरकार है, उनमें बहुत अहंकार आ गया है। AAP जनता के मुद्दों पर चर्चा कर रही है, पॉजिटिव कैंपेन चला रही है। आज हम शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी देने आए हैं।

अच्छी शिक्षा गुजरात के बच्चों का भी हक़ हैमनीष सिसोदिया

वहीं इस दौरान दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारत को विकसित देश बनने के लिए शानदार शिक्षा व्यवस्था की ज़रूरत है।अच्छी शिक्षा गुजरात के बच्चों का भी हक़ है। आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से मैं गुजरात के हर परिवार को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यहां पैदा होने वाले हर बच्चे के लिए शानदार शिक्षा व्यवस्था लागू करेंगे।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Kejriwal sack Sisodia

सिसोदिया को बर्खास्त करो केजरीवाल

Kejriwal's arrogance will be shattered by the people of Delhi: BJP

केजरीवाल का अहंकार दिल्ली के लोग करेंगे चकनाचूर – बीजेपी