in ,

यह किस्सा भी खत्म हो’, किस बात पर ऐसा बोलीं स्मृति ईरानी

This story should also end', on what said Smriti Irani
This story should also end', on what said Smriti Irani

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं चाहती हूं कि अमेठी वो आकर लड़ें। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी ने देखा कि क्या हुआ। वो प्रचार के लिए आईं थीं और कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कब और कहां से चुनाव लड़ेंगी इसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। साथ ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका गांधी अगला लोकसभा चुनाव यूपी से लड़ सकती हैं। इन्हीं सब सवालों के बीच ऐसा ही एक सवाल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सामने भी आया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्मृति ईरानी ने एक सवाल के बीच कहा कि अमेठी में अगली बार भी कमल ही खिलेगा साथ ही उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि प्रियंका गांधी अमेठी से लड़ें। यह भी किस्सा एक बार खत्म हो।

रॉबर्ट वाड्रा का क्या है आरोप

रॉबर्ट वाड्रा का आरोप है कि बीजेपी की सरकार को गांधी परिवार से डर है। इसके जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा कि जहां तक राहुल गांधी के जीजा जी की बात है तो अमेठी का ही उल्लेख मैं कर सकती हूं। उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि भाई-बहन दोनों चुनाव प्रचार के लिए आए थे और चार सीट पर जमानत जब्त हो गई।

अमेठी में दोबारा कमल ही खिलेगा – स्मृति ईरानी

भाई – बहन दोनों के शुभ चरण पड़ने से ही जमानत जब्त हो जाती है। मैं तो चाहती हूं कि जीजा जी भी संग जाएं। स्मृति ईरानी ने कहा कि ऐसे लोगों से क्या डरेगी बीजेपी। स्मृति ईरानी से जब यह पूछा गया कि कांग्रेस को लग रहा है कि इस बार आप रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह तो पार्टी ही तय करेगी लेकिन एक बात कह दूं कोई भी लड़े अमेठी में दोबारा कमल ही खिलेगा।

यदि इस बार प्रियंका गांधी चुनाव लड़ने आ गईं तो स्मृति ईरानी ने कहा कि विधानसभा में वो आईं थीं। इसके बाद यह सवाल पूछे जाने पर कि वो खुद तो चुनाव नहीं लडीं। इसके जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं चाहती हूं कि अमेठी आकर वो लड़ें यह भी किस्सा एक बार खत्म हो। क्या आप चाहती हैं कि इस बार अमेठी का मुकाबला आपके प्रियंका गांधी के बीच हो। इसके जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा कि कहां से लड़ना है यह पार्टी फैसला करती है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Which Punjabi lyricist received threats after Sidhu Moosewala's death?

सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद किस पंजाबी गीतकार को मिली धमकी

Aamir's upcoming film protest on social media

आमिर की अपकमिंग फिल्म का सोशल मीडिया पर विरोध