in ,

ओम बिड़ला को लिखी चिट्‌ठी में अधीर रंजन ने स्मृति ईरानी के बारे में क्या कहा

What Adhir Ranjan said about Smriti Irani in a letter to Om Birla
'What Adhir Ranjan said about Smriti Irani in a letter to Om Birla

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ‘राष्ट्रपत्नी’ वाला बयान देकर विवादों में घिरे हुए है। आज अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को एक चिट्‌ठी लिखी है। इस खत में अधीर ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से ‘राष्ट्रपति’ शब्द का इस्तेमाल किए बिना ‘द्रौपदी मुर्मू’ नाम चिल्लाने के लिए बिना शर्त माफी मांगने कहा है।

अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को इस खत में अधीर ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से ‘राष्ट्रपति’ शब्द का इस्तेमाल किए बिना ‘द्रौपदी मुर्मू’ नाम चिल्लाने के लिए बिना शर्त माफी मांगने कहा है।

सदन में राष्ट्रपत्नी वाले बयान पर हो रहा था हंगामा

अधीर रंजन चौधरी ने लोक सभा स्पीकर से कहा- “सदन में स्मृति ईरानी ने जिस तरह से माननीय राष्ट्रपति का नाम ले रही थीं, वह सही नहीं था। साथ ही राष्ट्रपति के पद के अनुरूप भी नहीं था। वे लगातार बिना राष्ट्रपति शब्द का इस्तेमाल किए द्रौपदी मुर्मु का नाम चिल्ला रही थीं। ये साफ तौर पर राष्ट्रपति के पद का अपमान है। इसलिए मैं राष्ट्रपति पद की गरिमा बनाए रखने के लिए स्मृति ईरानी से बिना शर्त माफी की मांग करता हूं।”

जुबान फिसलने का भी किया जिक्र

अधीर रंजन चौधरी ने अपने खत में राष्ट्रपत्नी कहे जाने पर भी सफाई दी है। उन्होंने लिखा- यह गलती इसलिए हुई क्योंकि मेरी हिंदी बहुत अच्छी नहीं है। मैंने अपनी गलती मान ली है और राष्ट्रपति जी से माफी भी मांग ली है। अधीर ने राष्ट्रपति मुर्मु को चिट्‌ठी लिखकर कहा है कि मैंने गलती से आपके लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया। मेरी जुबान फिसल गई थी। मैं माफी मांगता हूं और आपसे इसे स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Ranveer-Deepika walk the ramp for Manish Malhotra

मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप पर उतरे रणवीर-दीपिका

To which superstar did Mumbai Police give gun license and why?

मुंबई पुलिस ने किस सुपरस्टार को और क्यों दिया गन लाइसेंस