in ,

पत्नी ने पति को होटल में महिला संग पकड़ा, देखते ही चप्पल से की पिटाई

Wife caught husband with woman in hotel, beat him with slippers on sight
Wife caught husband with woman in hotel, beat him with slippers on sight

कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारा सिर चकरा जाता है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पति एक महिला के साथ एक होटल में रोमांस कर रहा था, तभी पत्नी होटल में आ जाती है। फिर क्या, पत्नी ने पति की चप्पल से पिटाई कर दी। वो बार-बार पत्नी से माफी मांगता रहा और गिड़गिड़ाता रहा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे पत्नी अपने पति की जमकर पिटाई कर रही है। पति पत्नी से बोल रहा है इस बार माफ कर दो, मगर पत्नी कहां मानने वाली थी। उसने पूरा बवाल काट दिया। यह मामला आगरा का है। यहां एक पति छिपकर एक महिला के साथ रोमांस करने एक होटल आया था, मगर पत्नी को पता चल गया और उसने अपने पति को रंगे हाथ ही पकड़ लिया।

पति बार-बार कैमरा बंद करने को भी कह रहा था।वह हाथ जोड़कर माफी भी मांग रहा था। लेकिन पत्नी लगातार अपने पति पर आक्रमक रही। इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है- उत्तर प्रदेश: आगरा में होटल के कमरे में दूसरी महिला के साथ पकड़े जाने पर पत्नी ने अपने पति को पीटा।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Hazel Keech was seen at the airport with her son, fans said - Chhota Yuvraj

हेजल कीच एयरपोर्ट पर अपने बेटे के साथ आईं नजर, फैंस बोले- छोटा युवराज

The person had to shop in the Flipkart sale, know how expensive it is?

फ्लिपकार्ट सेल में शख्स को शॉपिंग करना पड़ा महंगा जाने कैसे ?