in ,

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद का बड़ा खुलासा

Big disclosure of Delhi Police Special Cell after Sidhu Musewala's murder
Big disclosure of Delhi Police Special Cell after Sidhu Musewala's murder

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद बड़ा खुलासा किया है।

जमीन में दबे हुए थे हथियार

पुलिस का कहना है कि मूसेवाला की हत्या के बाद 4 शूटर ख्याला गांव में छिपे थे। प्रियव्रत फौजी, अंकित, कशीश, दीपक ये चारों शूटर बोलेरो गाड़ी में सवार थे। मूसेवाला को मौत के घाट उतारने के बाद चारों ने बोलेरो गाड़ी को सड़क पर छोड़ दिया था और खेतों में छिप गए थे। वहीं घटना से 10 किलो. मी. दूरी पर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में से हथियार मिले है, जो जमीन में दबे हुए थे।

हत्यारों ने जमकर मनाया जश्न

आपको बता दें कि मर्डर के बाद उसके हत्यारों ने जमकर जश्न मनाया था। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे गुजरात के मुद्रा में समंदर किनारे जश्न मनाने पहुंचे थे, जहां इन्होंने फोटो शूट भी कराया था। बता दें कि मूसेवाला के हत्यारों को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में छापेमारी कर रही थी। उक्त में अंकित, दीपक मुंडी , सचिन, प्रियव्रत फौजी, कपिल पंडित और कशिश उर्फ कुलदीप मौजूद हैं। कपिल पंडित और सचिन ने हत्या के बाद शूटर्स को पंजाब से भगाने में और छिपाने में मदद की थी।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Jhalak Dikhhla Jaa 10 returns after 5 years with Nora's killer dance and Karan-Manish fun

नोरा के किलर डांस और करण-मनीष की मस्ती के साथ 5 साल बाद हो रही ‘झलक दिखला जा’ 10 की वापसी

Vicky-Katrina reached Arpita's Ganesh Puja

विक्की-कटरीना पहुंचे अर्पिता की गणेश पूजा में