पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अगले हफ्ते बीजेपी में शामिल होने जा रहे है। कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने करीबी 5-6 पूर्व मंत्रियों सहित 19 सितंबर को पी.एम. मोदी के जन्मदिन वाले दिन पार्टी में शामिल होंगे।
पंजाब लोक कांग्रेस का किया था निर्माण
गौरतलब है कि भाजपा के पास पंजाब में 2 सीटें हैं। भाजपा में शामिल होने की कैप्टन की कई दिनों से चर्चा चल रही था। 30 अगस्त को भी कैप्टन ने पी.एम. मोदे से मुलाकात की थी लेकिन कैप्टन ने भाजपा में शामिल होने की बात को नाकार दिया। बता दें कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का निर्माण किया था। विधानसभा चुनावों में भाजपा के साथ गठबंध करके चुनाव लड़े थे।

