in ,

PGI में मुफ्त इलाज को लेकर डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

Director made a big disclosure about free treatment in PGI
Director made a big disclosure about free treatment in PGI

चंडीगढ़ के पी.जी.आई. अभी भी आयुष्मान कार्ड के तहत मरीजों का इलाज शुरू नहीं किया जा रहा है। पी.जी.आई. के डायरेक्टर का मुफ्त इलाज को लेकर बयान सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पी.जी.आई. के डायरेक्टर डॉ. विवेक लाल ने कहा कि मरीजों को आ रही परेशानियों के बाद केंद्र सरकार आदेश दिए थे कि पंजाब के आयुष्मान कार्ड धारकों का फ्री इलाज शुरू किया जाए। पंजाब सरकार ने अभी तक 15 करोड़ रुपए नहीं भरें है।

मरीज हो रहे परेशान

वीरवार को भी मरीजों का इलाज शुरू न होने से उन्हों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से गरीब मरीजों को मजबूर होकर प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराना पड़ रहा है। मरीजों का कहना है कि उन्हें काफी दिक्कते आ रही हैं और महंगी दवाइयां लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा ‘आप’ सरकार ने कुछ नहीं किया है। सिर्फ लोगों के गुस्से को ठंडा करने के लिए जल्दी जल्दी बयान जारी कर दिया है।

बता दें पी.जी.आई. में इलाज बंद होने के बाद ‘आप’ सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रैंस करके कहा था कि बकाया राशि दी गई है और इलाज जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके बाद भी आज तक इलाज नहीं हो पा रहा है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Sidhu Moosewala's close friend now on target of gangster

सिद्धू मूसेवाला का करीबी अब गैंगस्टर के निशाने पर

Shahnaz Gill was not out of 'Kabhi Eid Kabhi Diwali'

‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बाहर नहीं हुईं शहनाज गिल