in ,

बम से स्कूल को उड़ाने की धमकी ने उड़ाए पुलिस के होश, हुआ बड़ा खुलासा

The threat to blow up the school with a bomb blew the senses of the police, a big disclosure
The threat to blow up the school with a bomb blew the senses of the police, a big disclosure

16 सितम्बर को स्प्रिंग डेल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इंस्टाग्राम पर आए इस मैसेज में धमकी देने वाले ने खुद को अब्दुल रोजा बताया है। फिलहाल थाना सदर की पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। इंस्टाग्राम पर वायरल की गई धमकी में लिखा गया है कि 16 सितम्बर को स्प्रिंग डेल स्कूल में प्लांटेशन होगी और ब्लास्ट भी उसी दिन होगा, बच सको तो बच लेना।

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल को भी मिली थी धमकी

7 सितम्बर की रात लारैंस रोड स्थित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल को भी इसी तरह इंस्टाग्राम पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसकी जांच में स्कूल के ही 3 छात्र सामने आए जिनके द्वारा धमकी दी गई थी।

गणित के पेपर को पोस्टपोन करवाने के लिए रचा यह पूरा ड्रामा

स्प्रिंग डेल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दोनों छात्रों की पहचान कर ली गई है। स्कूल के इन दोनों छात्रों ने 16 सितम्बर को होने वाले गणित के पेपर को पोस्टपोन करवाने के लिए यह पूरा ड्रामा रचा था, जिसे देर शाम पुलिस ने बेनकाब कर दिया।

इस संबंध में डी.सी.पी. डिटैक्टिव मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि थाना सदर में आपराधिक मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

बच्चा इस तरह की शरारत करता है तो जिम्मेदारी उसके परिवार की होगी – डी.सी.पी. भुल्लर

डी.सी.पी. भुल्लर ने बच्चों के परिजनों से अपील की है कि अगर कोई भी बच्चा इस तरह की शरारत करता है तो उसकी सीधे तौर पर जिम्मेदारी उसके परिवार की होगी। स्मार्ट फोन देने से पहले परिजनों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका बच्चा इस तरह का कोई कदम न उठाए। ऐसे बहुत से बच्चे हैं जिन्होंने इंस्टाग्राम पर 4 से 5 फेक अकाऊंट बना रखे हैं। उन्होंने शहर के सभी स्कूलों से कहा कि अगर किसी भी स्कूल को पुलिस के साइबर एवं ट्रैफिक सैल की जरूरत होगी तो पुलिस स्कूल में सैमीनार करवा सकती है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
NIA cracks down on gangsters

एन.आई.ए का गैंगस्टरों पर शिकंजा

There was a stir in Punjab after the bomb was found

बम मिलने से पंजाब में मचा हड़कंप