श्री हरमंदिर साहिब परिसर से बच्ची के शव मिलने के बाद वहा सनसनी फैल गई। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बच्ची के शव को कब्जे में ले पुलिस के हवाले कर दिया। वही मौके पर पहुंची थाना कोतवाली व गलियारा की पुलिस ने शव को पहचान के लिए डेड हाउस भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने अब श्री हरमंदिर साहिब परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई एक महिला

श्री हरमंदिर साहिब परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक संदिग्ध महिला बच्ची को अपनी गोद में उठाकर आती हुई दिखाई दे रही है।


वही महिला बच्ची को छोड़ने के बाद अपना मुंह ढके हुए हैं और काले रंग का एक सूटकेस व सफेद रंग का बैग हाथों में पकड़ वहां घूमती हुई भी दिखाई दी इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने महिला की जांच शुरू कर दी है।
यह है पुलिस का कहना
थाना कोतवाली के इंचार्ज का कहना है कि श्री हरमंदिर साहिब परिसर में बनी हाथ धोने की जगह के पास बच्ची का शव पड़ा था। शव को देख ऐसा नहीं लग रहा था कि वह मर चुकी है यही एहसास हो रहा था कि बच्ची सो रही है। कपड़ों से बच्चे अच्छे घर की लग रही है जिसके शरीर पर कोई चोट नहीं है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक तरफ महिला की पहचान कर रही है वहीं दूसरी और बच्ची के परिवार का पता लगाया जा रहा है।
