पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड मामले में एंटी गैंगस्टरम टास्क फोर्स के ज्वाइंट आप्रेशन के चलते फरार 6वां शूटर दीपक मूंडी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दीपक मूंडी को भारत-नेपाल बार्डर से काबू किया गया है।
कल दीपक मूंडी को मानसा में पेश किया जाएगा
पुलिस ने इस मामले में अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि कल दीपक मूंडी को मानसा में पेश किया जाएगा। दीपक मूंडी को गत रात्रि को काबू किया गया था। आज मानसा पूलिस उसे लेने के गई हुई है। इसके साथ पुलिस ने 2 और गैंगस्टर पंडित व रजिंदर को भी काबू किया गया है।


बता दें सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में 2 शार्प शूटरों का एनकाऊंटकर कर दिया गया था और 3 को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया है। दीपक मूडी फरार चला आ रहा था।
