in ,

‘एक विधायक एक पेंशन’ बिल लागू

'One MLA one pension' bill implemented
'One MLA one pension' bill implemented

आज आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को मालविंदर सिंह कंग ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी ने लोगों से वादे किए थे जिसे वो निभा रही है। मान सरकार ने एक वादा किया था कि एक विधायक एक पेंशन जिसे पूरा किया गया। 100 से ज्यादा विधायक एक से ज्यादा पैंशन ले रहे थे।

होगा 20 करोड़ रुपए का फायदा

एक विधायक एक पेंशन से सालाना 20 करोड़ रुपए का फायदा होगा। 5 साल में पंजाब सरकार को 100 करोड़ रुपए का मुनाफा होगा। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि आपके इलाके में बांटी जा रही रेवड़ियां कम बंद होगी, भाजपा सरकार आम लोगों की वेल्फेयर स्कीमों को रेवड़ियां बता रहे हैं और बड़े घराने के कर्जे माफ किए जा रहे हैं। मान सरकार ने तो यह एक बड़ा कदम उठाया है अब ये दोनों सरकारे ऐसा कब करेंगे। पंजाब सरकार द्वारा गन्ना बकाया राशि 5 सितम्बर तक जारी कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर दी जानकारी

पंजाब में आज से ‘एक विधायक एक पेंशन’ कानून लागू कर दिया गया हैं। इसके तहत आज से एक विधायक को एक पेंशन ही मिलेगी। मान सरकार द्वारा पास किए गए बिल को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद सरकार द्वार नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर दी है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है कि ”मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि राज्यपाल ने ‘एक विधायक एक पेंशन’ योजना को मंजूरी दे दी है। इससे लोगों के कर के पैसे की बचत होगी। जनता के टैक्स का पैसा नेताओं पर नहीं जनता के कामों पर खर्च होगा।”

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Sameer Wankhede got clean chit, tweeted and wrote - 'Satyamev Jayate'

समीर वानखेड़े को मिली क्लीन चिट, ट्वीट कर लिखा – ‘सत्यमेव जयते’

Try these easy home remedies for fast weight loss

तेजी से वजन घटाने के लिए आजमाएं ये आसान घरेलू उपाय