मानवता और प्रकृति को बेहतर बनाने के लिए किए जाते अपने प्रयासों के तहत ही “ऑल इंडिया मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट्स एसोसिएशन, स्टेट यूनिट, चंडीगढ़ की तरफ से एक और अनूठी व सराहनीय पहल देखने को मिली।
दरअसल “ऑल इंडिया मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट्स एसोसिएशन, स्टेट यूनिट, चंडीगढ़ की तरफ से जीएमएसएच-16 परिसर में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।

इस मौके पर AIMLTA, राज्य इकाई चंडीगढ़ के राज्य सचिव श्री रॉकी डेनियल ने एसोसिएशन की ओर से “एक पेड़ – एक जीवन” संदेश के साथ वृक्षारोपण जैसे उद्देश्य को प्रोत्साहित करने के लिए डॉ. सुमन सिंह, निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चंडीगढ़ प्रशासन का आभार व्यक्त किया।


वहीं इस इस अवसर पर डॉ. वी.के. नागपाल, चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. राजविंदर सिंह डी.एम.एस., डॉ. प्रीतमोहिंदर कौर, एसएमओ आई/सी, प्रयोगशाला, डॉ. रंजना मेहता, एम.ओ. (पैथोलॉजी), डॉ. चारू, नोडल अधिकारी, एनएचएम, छ. डॉ. के.एस. बल, डॉ संजीव, डॉ सद्भावना पंडित, श्री राजीव अटवाल अध्यक्ष AIMLTA स्टेट यूनिट चंडीगढ़, श्री स्टीफन कोषाध्यक्ष, श्री हरपाल सिंह बल, श्री कंवलजीत सिंह, श्री सुभाष चंदर और कार्यकारी सदस्य सुश्री रितु आहूजा और सुश्री मीनाक्षी (पीजीआईएमईआर) उपस्थित रहे।

AIMLTA, राज्य इकाई चंडीगढ़ के राज्य सचिव श्री रॉकी डेनियल जी ने कहा कि हमारी एसोसिएशन मानवता की सेवा के लिए पहले भी काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी। अब तक एसोसिएशन की ओर से अनेकों रक्तदान शिविरों के साथ ही सी. एम्म. इ. का आयोजन भी किया जा चूका है। इतना ही नहीं प्रति वर्ष होने वाली वार्षिक कॉन्फरेंस का आयोजन भी एसोसिएशन की तरफ से ही किया जाता है। जिसमें उत्तरी भारत से एक हज़ार के करीब प्रतिभागी भाग लेते हैं।

वहीं प्रकृति पर बात करते हुए श्री रॉकी डेनियल जी ने कहा की प्रकृति से छेड़छाड़ मानव जीवन के लिए बेहद खतरनाक है। एसोसिएशन की हर मुमकिन कोशिश रहती है कि प्रकृति को बचाने के लिए और इस बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए समय समय पर “एक पेड़ – एक जीवन” संदेश जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे। “एक पेड़ – एक जीवन” सिर्फ मनुष्य के लिए ही नहीं बल्कि प्रकृति के लिए भी बेहद अहम कदम है।

