एक कहावत है की जब भगवान देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ मुकेरियां निवासी तरसेम राम मक्खन के साथ, जिसकी 50 लाख की लॉटरी निकली है। लॉटरी के निकलने से तरसेम राम मक्खन की किस्मत ही बदल गई। घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

लॉटरी के पैसो से काम को बढ़ाएगा
तरसेम राम मक्खन ने बताया कि पहले उसने अपने नाम से लॉटरी पर बहुत पैसा बर्बाद किया, लेकिन जब उसने अपनी पत्नी के नाम पर लॉटरी डाली तो निकल गई। उनके घर की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, अब उसकी लॉटरी निकली है, जिससे वे अपने काम को बढ़ाएगा।

