in ,

फाइनांस कंपनी के ऑफिस में घुसे 6 हथियारबंद लुटेरों ने चलाई गोलियां, लोगों ने 3 लुटेरों को पकड़कर पीटा

  • लुधियाना के पॉश इलाके में दुगरी रोड स्थित मुथूट फाइनांस कंपनी के ऑफिस में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे की घटना
  • पहले तो गोलियां चलने से लोग डर गए, बदमाशों ने 30 किलो सोना भर लिया, लेकिन बाद में हिम्मत दिखा 3 लुटेरों को पकड़कर जमकर पीटा

लुधियाना में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दिन दिहाड़े एक फाइनांस कंपनी में लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया और गोलियां भी चलाईं। शुक्रवार सुबह दुगरी रोड स्थित मुथूट फाइनांस के दफ्तर में डकैती की कोशिश का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हथियारबंद छह बदमाश दफ्तर में घुस गए। इन्होंने करीब 10 गोलियां चलाकर दहशत फैलाने की कोशिश की। स्टाफ के साथ-साथ वहां काम से आए लोगों को बंधक बना दिया। इसी दौरान लोगों ने हिम्मत दिखाई और तीन बदमाशों को पकड़ लिया। लोगों ने बदमाशों को खूब धोया, वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बहरहाल बदमाशों से पूछताछ का क्रम जारी है। हालांकि इस दौरान कई लोग जख्मी भी हुए हैं।

लुटेरों के साथ मुकाबले में घायल हुआ एक युवक

मिली जानकारी के मुताबिक दुगरी रोड स्थित मुथूट फाइनांस कंपनी के ऑफिस में सुबह कर्मचारी दफ्तर पहुंचे ही थे। कुछ ग्राहक भी दफ्तर में आ चुके थे। करीब 11 बजे अचानक 6 हथियारबंद लोग दफ्तर में घुस गए। पहले तो लोग कुछ समझे नहीं। कर्मचारियों और लोगों ने जब विरोध शुरु किया तो उन्होंने हथियार लहराने शुरु कर दिया। बदमाशों द्वारा हथियार लहराने के बाद एक बार तो स्टाफ और बाकी लोग सहम गए।

लोगों ने दिखाई हिम्मत

इसके बाद बदमाशों ने आराम से पैसे और गहने बैग में भरने शुरु कर दिए। इसी दौरान कुछ कर्मचारियों और लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग कर दी। इस दौरान तीन लोग घायल हो गए। फिर भी लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और तीन बदमाशों को दबोच लिया। साथियों को गिरफ्त में देख उनके तीन अन्य साथी बिना बैग के मौके से फरार हो गए।

एक लूटेरे की पिटाई करती गुस्साई भीड़

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। पुलिस स्टाफ के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। साथ ही मुथूट फाइनांस और आसपास की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। वहीं, पकड़े गए तीन बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन बदमाशों के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0

अब बात नहीं, सिर्फ आंदोलन: 30 किसान जत्थेबंदियों की मीटिंग में बड़ा एलान

‘No Farmers No Food’ के बाद शादी के कार्ड पर लिखा दूल्हा दुल्हन का नाम