in , , ,

Sidhu Moose Wala Murder Case: पुलिस के हत्थे चढ़े शार्प शूटर जाधव और सूर्यवंशी, पुणे पुलिस ने की कार्रवाई

  • संतोष जाधव और नवनाथ सुर्यवंशी को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है।
  • लॉरेंस बिश्नोई और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कैसे जुड़े हैं इसकी जांच चल रही है।

Pune, Mon, 13 Jun 2022: गुजरात के कच्छ से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में वॉन्टेड संतोष जाधव और नवनाथ सूर्यवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुणे पुलिस की टीम को यह कामयाबी मिली। दोनों को 20 जून तक रिमांड पर लिया गया है। हालांकि, आरोपी की गिरफ्तारी महाराष्ट्र में दर्ज हत्या के दूसरे मामले में हुई है जाधव, सिंगर हत्याकांड में भी वांछित आरोपी है। आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) के तहत कार्रवाई की गई है।

Sharp shooter Santosh Jadhav and Navnath Suryavanshi
Sharp shooter Santosh Jadhav and Navnath Suryavanshi



समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुणे ग्रामीण पुलिस ने जाधव को साल 2021 में हुए एक हत्याकांड में गिरफ्तार किया है। उसके अलावा नवनाथ सूर्यवंशी नाम के आरोपी की भी गिरफ्तारी हुई है। इस सप्ताह ही पुणे पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कथित सदस्य सिद्धेश कांबले की गिरफ्तारी की थी।

महाराष्ट्र के ADGP लॉ एंड ऑर्डर कुलवंत कुमार सारंगल ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस गैंग से इन दोनों के लिंक के बारे में जांच की जा रही है। इनका मर्डर से लिंक है या नहीं, इसकी भी हम जांच करेंगे।

संतोष जाधव और नवनाथ सूर्यवंशी से पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस की टीम पुणे रवाना हो रही है। पंजाब पुलिस की एक टीम पहले ही वहां सौरव महाकाल से पूछताछ के लिए पहुंची हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स में आई इन्फॉर्मेशन के बाद की तलाश    
         
महाराष्ट्र के ADGP लॉ एंड ऑर्डर कुलवंत कुमार सारंगल ने बताया कि कुछ दिन पहले मीडिया में इन्फॉर्मेशन आई थी। जिसमें कहा गया कि मूसेवाला की हत्या में महाराष्ट्र के कुछ लोग इन्वॉल्व हैं। उसके आधार पर हमने संतोष जाधव और सौरव महाकाल के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। इसमें पता चला कि संतोष जाधव मकोका के केस में फरार है। हम उसकी पहले से तलाश कर रहे थे।

गुजरात से पकड़े, दिल्ली और राजस्थान भी भेजी थी टीमें
सिद्धेष हीरामन कांबले उर्फ सौरव महाकाल के बारे में हमें कुछ ज्यादा पता नहीं था। करीब 8 घंटे में हमने उसकी सूचना जुटाई। उसे पकड़कर पुलिस रिमांड लिया। उससे पूछताछ के बाद मिली सूचना के आधार पर हमने 3 टीमें बनाईं। एक टीम गुजरात भेजी गई थी। 8 दिन से टीम गुजरात में रही। राजस्थान और दिल्ली में भी टीम गई। इसके बाद हमें संतोष जाधव और नवनाथ सूर्यवंशी गुजरात में मिल गए। दोनों को मुंबई लाकर पुलिस रिमांड लिया गया है।

8 संदिग्ध शार्प शूटर्स में से 3 पकड़े गए

इस मामले में पुलिस ने 8 संदिग्ध शार्प शूटर्स की लिस्ट जारी की थी। जिनमें से पुणे का सौरव महाकाल, संतोष जाधव और बठिंडा का हरकमल रानू शामिल है। हरकमल रानू को पंजाब पुलिस नशेड़ी बताकर मूसेवाला की हत्या में शामिल होने से इनकार कर चुकी है। वहीं सौरव महाकाल के हत्या में शामिल होने से दिल्ली पुलिस इनकार कर चुकी है।

8 Suspected Sharp shooters of Sidhu Moose wala murder
8 Suspected Sharp shooters of Sidhu Moose wala murder

पंजाब पुलिस के हाथ खाली
मूसेवाला हत्याकांड में शार्प शूटर्स की गिरफ्तारी के मामले में पंजाब पुलिस के हाथ खाली है। पंजाब पुलिस ने 4 शार्प शूटर्स की शिनाख्त की है, लेकिन अभी तक कोई नहीं पकड़ा गया। शूटर्स को सपोर्ट देने वाले 8 लोग जरूर पकड़े गए हैं। जिनमें मूसेवाला की रेकी करने वाला हरियाणा के कालांवाली का संदीप केकड़ा भी शामिल है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0

अक्षय कुमार ने मानुषी छिल्लर को बताया ‘princess with utmost poise’

Amarnath Cloudburst Live Updates: Rescue Operations Underway Near Amarnath Shrine

LIVE अमरनाथ हादसा:अब तक 16 की मौत, रेस्क्यू में जुटी सेना