in ,

खिलाड़ियों का खाना शौचालय में रखने का मामला

The matter of keeping the players' food in the toilet
The matter of keeping the players' food in the toilet

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों का खाना शौचालय में रखे जाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ियों को परोसे जाने वाले चावलों से भरा बर्तन शौचालय में रखा हुआ था। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं। वहीं अब इस मामले में खेल मंत्री अनुराग ठाकुरने कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “मैंने आरोपी ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मैंने यह भी निर्देश दिया है कि ठेकेदार को भविष्य के लिए ब्लैकलिस्ट में डाल दिया जाए। “

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि शुक्रवार को 16 सितंबर से सहारनपुर जिले में शुरू हुए तीन दिवसीय स्टेट लेवल अंडर-17 गर्ल्स कबड्डी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे करीब 200 खिलाड़ियों को कथित तौर पर शौचालय में रखा हुआ चावल परोसा गया। सहारनपुर के खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, “यहां खिलाड़ियों को परोसा जाने वाला खाना अच्छी गुणवत्ता का होता है। स्विमिंग पूल के पास पारंपरिक तरीके से ईंट का चूल्हा बनाया जाता है और उन पर बड़े बर्तनों में चावल, दाल और सब्जी आदि खाना पकाया जाता है। “

कैंप में मौजूद खिलाड़ी ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वहीं, कैंप के एक खिलाड़ी ने कहा, “बर्तन से पके हुए चावल को एक बड़ी प्लेट में निकालकर शौचालय के फर्श पर रख दिया गया था। चावल की थाली के पास कागज के एक टुकड़े पर बची हुई ‘पूरी’ थी। फिर उन्हीं चावलों को खिलाड़ियों को दोपहर के भोजन में परोसा गया था।”

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Chandigarh University MMS leak case: What is the big connection between Gujarat and Mumbai

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS लीक मामला: क्या है गुजरात और मुंबई का बड़ा कनेक्शन

Bengaluru doctor who posted nude pictures of fiancee got death in return

मंगेतर की न्यूड तस्वीरें पोस्ट करने वाले बेंगलुरु के डॉक्टर को बदले में मिली मौत