in ,

शमिता – राकेश का हुआ ब्रेकअप

Shamita - Rakesh's breakup
Shamita - Rakesh's breakup

सोशल मीडिया पर काफी समय से शमिता शेट्टी और राकेश बापट के ब्रेकअप की खबरें उड़ती आ रही थीं। पर शमिता और राकेश ने हमेशा ही इन खबरों को गलत बताया। आखिर में वो वक्त भी आ गया जब शमिता और राकेश ने खुद अपने ब्रेकअप की बात दुनिया को बता दी।

बिग बॉस ओटीटी में हुई मोहब्बत

शमिता शेट्टी और राकेश बापट को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है। बिग बॉस ओटीटी में अपनी मोहब्बत से सबका दिल जीतने वाले शमिता-राकेश का ब्रेकअप हो गया है। कपल ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके अपने ब्रेकअप की जानकारी शेयर की है।

राकेश-शमिता हुए अलग 

शमिता शेट्टी और राकेश बापट की रोमांटिक लव स्टोरी की शुरूआत करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी से हुई थी। रियलिटी शो में पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। शो खत्म हो गया था, लेकिन इनके प्यार के चर्चे कम नहीं हुए। दोनों को अकसर साथ में घूमते-फिरते देखा गया। सोशल मीडिया पर भी शमिता और राकेश अपनी मोहब्बत का इजहार करते रहते थे। वहीं अब कपल के ब्रेकअप की खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया है।

राकेश बापट इंस्टाग्राम स्टोरी

राकेश बापट ने शमिता के साथ ब्रेकअप को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है। वो लिखते हैं, मैं सबको बताना चाहता हूं कि कि मैं और शमिता अब साथ नहीं हैं। नियति ने हमें बहुत अलग परिस्थितियों में मिलवाया। सारे परिवार के सपोर्ट और प्यार के लिये शुक्रिया। मुझे पता है कि इस जानकारी से आपका दिल टूट जायेगा। पर आशा करता हूं कि आप हम दोनों पर अलग-अलग प्यार बरसाते रहेंगे। हमेशा आपके सपोर्ट की जरूरत रहेगी।  

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Kargil Vijay Diwas: "Will come after waving the tricolor or I will come wrapped in the tricolor"

कारगिल विजय दिवस:”तिरंगा लहराकर आऊंगा या तिरंगे में लिपटकर आऊंगा”

less educated celebs of bollywood

बॉलीवुड के कम पढ़े-लिखे सेलेब्स