in ,

बॉलीवुड के कम पढ़े-लिखे सेलेब्स

less educated celebs of bollywood
less educated celebs of bollywood

करिश्मा कपूर से कटरीना कैफ तक, कोई 6वीं पास है तो कोई कभी स्कूल ही नहीं गया। बॉलीवुड एक्टर्स अपनी एक्टिंग से अपने फैंस के दिलों पर छाए रहते हैं पर क्या आप जानते हैं कि कई बॉलीवुड स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर के चलते अपनी पढ़ाई भी अधूरी छोड़ दी है। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार से लेकर सलमान और ऐश्वर्या जैसे स्टार्स का नाम भी शामिल है। तो चलिए आज कुछ ऐसे ही एक्टर्स पर नजर डालते हैं।

करिश्मा कपूर

Karishma Kapoor

करिश्मा ने फिल्म प्रेम कैदी से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। करिश्मा टॉप एक्ट्रेस बनना चाहती थीं इसलिए उन्होंने 6वीं की पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी और एक्टिंग पर फोकस करना शुरू कर दिया था। करिश्मा 5वीं पास हैं।

दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं पर आपको बता दे कि एक्ट्रेस ने सिर्फ 12वीं तक ही पढ़ाई की है। एक इंटरव्यू में दीपिका ने खुलासा किया था कि उन्होंने 12वीं के बाद मॉडलिंग पर फोकस करना शुरू कर दिया था। अब दीपिका बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

कंगना रनोट

Kangana Ranaut

बेहतरीन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार कंगना रनोट ने चंड़ीगढ़ में रहकर DAV स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। वो 12वीं क्लास में केमिस्ट्री में फेल हो गई थीं और फिर इसके बाद उन्होंने आगे पढ़ाई नहीं की। कंगना ने एक्टिंग पर फोकस किया और चंड़ीगढ़ से दिल्ली आ गईं।

कटरीना कैफ

Katrina Kaif

कटरीना कैफ की पढ़ाई बचपन से ही घर में ही हुई है। वो कभी स्कूल नहीं गईं। उनका बचपन कई देशों में बीता है। इसके बाद 14 साल की उम्र में कैट को मॉडलिग के ऑफर्स मिलने लगे। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई कभी नहीं की।

ऐश्वर्या राय बच्चन

Aishwarya Rai Bachchan

ऐश्वर्या राय बच्चन ने आर्य विद्या मंदिर हाई स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई की है। वो मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती थीं लेकिन बाद में उन्होंने आर्किटेक्चर की पढ़ाई करना शुरू कर दिया। हालांकि ऐश की पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई और उनका मन मॉडलिंग में लगने लगा। जिसके बाद ऐश ने आगे की पढ़ाई नहीं की।

अक्षय कुमार

Akshay Kumar

अक्षय कुमार की स्कूली पढ़ाई डॉन बॉस्को स्कूल से हुई है। इसके बाद उन्होंने गुरु नानक खालसा कॉलेज में एडमिशन ले लिया। हालांकि उनकी कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई और वो बैचलर्स की पढ़ाई अधूरी छोड़कर मार्शल आर्ट सीखने बैंकॉक चले गए थे। बैंकॉक से आने के बाद वहां से वापस लौटने के बाद अक्षय ने अपना फोटोशूट कराया जिसके बाद उन्हें फिल्म ‘दीदार’ के लिए साइन कर लिया गया। फिर अक्षय ने पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिया।

अर्जुन कपूर

Arjun Kapoor

अर्जून कपूर 12वीं में फेल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने आगे पढ़ाई करने का विचार ही छोड़ दिया और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने लगे थे। जिसके बाद उन्होंने 2012 में फिल्म इशकजादे से एक्टर के तौर पर बॉलीवुड में एंट्री ली।

सलमान खान

Salman Khan

सलमान खान ने सेंट स्टेनिस्लॉस हाई स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है। हालांकि सल्लू मैया का भी पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगा और उन्होंने बैचलर्स की डिग्री पूरी नहीं की और 1988 में कॉलेज छोड़ने के बाद एक्टिंग में फोकस करना शुरू कर दिया था।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Shamita - Rakesh's breakup

शमिता – राकेश का हुआ ब्रेकअप

Bollywood couple's 6-year relationship put a break

बॉलीवुड कपल के 6 साल के रिश्ते पर लगा ब्रेक