in ,

सुधीर पर सोनाली फोगाट के रेप का आरोप

Sudhir accused of raping Sonali Phogat
Sudhir accused of raping Sonali Phogat

सोनाली फोगाट की मौत मामले में अब उनका दुष्कर्म होने और ब्लैकमेल किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। फतेहाबाद के गांव भूथनकलां निवासी रिंकू ढाका जोकि सोनाली के छोटे भाई है, ने सोनाली के PA सुधीर सांगवान व उसके दोस्त सुखविंदर पर खाने में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं।

संपत्ति हड़पने के लिए की सोनाली की मौत

साथ ही सोनाली की संपत्ति हड़पने व राजनीतिक षड्यंत्र रचते हुए हत्या करने की बात भी कही गई है। इस बारे में रिंकू ने एक लिखित शिकायत गोवा पुलिस को दी है और कार्रवाई करने की मांग की है।

Sonali Phogat’s brother Rinku

2019 में सोनाली से मिला था सुधीर

रिंकू ढाका ने बताया कि उनकी बहन सोनाली फोगाट की शादी हिसार में हुई थी। कुछ साल पहले जीजा संजय फोगाट का देहांत हो गया। इसके बाद सोनाली भाजपा में शामिल हुईं और राजनीति के साथ अपने करियर में बिजी रही। 2019 चुनाव के दौरान रोहतक निवासी सुधीर सांगवान व भिवानी निवासी सुखविंदर कार्यकर्ता के रूप में आए और सोनाली से जुड़ गए।

2021 में हुई चोरी सुधीर ने ही कराई थी

सुधीर व सुखविंदर ने सोनाली को विश्वास में ले लिया और सुधीर सोनाली के PA के रूप में काम करने लगा। शिकायतकर्ता रिंकू के अनुसार 2021 में सोनाली के घर चोरी हुई, वह भी सुधीर ने ही करवाई थी। इसके बाद कुक व अन्य स्टाफ को हटा दिया गया और खाने की व्यवस्था सुधीर करने लगा। आरोप है कि सोनाली ने खुद उन्हें बताया था कि सुधीर ने उसे खीर खिलाई, जिसके बाद उनके हाथ-पैर कांपने लगे और काम करना बंद कर दिया।

सुधीर ने 3 साल पहले भी रेप किया था

रिंकू ने बताया कि सारे लेन-देन व कागजी कार्रवाई सुधीर करता था। अभी 22 अगस्त को सोनाली ने अपने छोटे जीजा अमन को फोन करके बताया था कि सुधीर ने उसे खाने में कुछ खिला दिया है, जिससे उसे बेचैनी हो रही है। सुधीर ने तीन साल पहले हिसार स्थित घर पर उसे नशीला पदार्थ खाने में मिलाकर खिलाया और दुष्कर्म किया। उसने इसका वीडियो भी बना लिया था। उसी वीडियो को दिखाकर वह सोनाली को ब्लैकमेल करके बार-बार दुष्कर्म करता रहा।

घर की चाबियां सुधीर के पास रहती थीं

सुधीर सोनाली को उसका राजनीतिक व फिल्मी करियर खत्म करने की धमकी देता था। उसके दोनों फोन, प्रॉपर्टी के कागज, ATM कार्ड, घर की चाबियां सुधीर अपने पास रखता था। शिकायतकर्ता के अनुसार सोनाली ने कहा था कि सुधीर अपने दोस्त सुखविंदर के साथ मिलकर कुछ भी गलत कर सकता है, इसके बाद फोन काट दिया और सुबह सुधीर ने उन्हें बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सोनाली का निधन हो गया।

सुधीर ने झूठ बोला कि गोवा में शूटिंग है

रिंकू ने बताया कि जब परिजन गोवा पहुंचे तो पता चला कि वहां कोई शूटिंग नहीं हो रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सुधीर ने सोनाली की संपत्ति हड़पने के लिए और राजनीतिक षड्यंत्र रचते हुए दोस्त सुखविंदर के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। उसी ने सोनाली की मौत की खबर परिजनों को दी थी। उसके बाद जब कॉल किया गया तो सुधीर ने फोन नहीं उठाया। उसने अपना और सोनाली का फोन बंद कर दिया था।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Arrest warrant issued against Dancer Sapna Choudhary

डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

Audiences gave such reviews on Vijay Deverakonda-Ananya Pandey's 'Liger'

विजय देवरकोंडा-अनन्या पांडे की ‘लाइगर’ पर ऑडियन्स ने दिए ऐसे रिव्यू