in ,

वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने भाजपा को बताया सीरियल किलर

Finance Minister Harpal Cheema calls BJP a serial killer
Finance Minister Harpal Cheema calls BJP a serial killer

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने भाजपा द्वारा चलाए जा आप्रेशन लोटस पर तीखा हमला बोला है।उन्होंने कहा भाजपा देश में एक सीरियल किलर बनकर काम कर रही है। भाजपा में खरीदो-फरोख्त की दुकानदारी चल रही है।

भाजपा नेताओं को पार्टी बदलने पर कर रही मजबूर

भाजपा ने देश के कई राज्यों को अपना निशाना बनाया जा रहा है। भाजपा राज्यों में ई.डी. व केंद्रीय एजैंसियों का डर फैलाकर नेताओं को या तो पार्टी बदलने को कह रही है, या फिर ई.डी. का सामना करने की धमकियां दी जा रही है। चीमा ने कहा कि पंजाब में ‘आप’ विधायकों को फोन आ रहे हैं, उन्हें आफर दिए जा रहे हैं। भाजपा ने पार्टी के 7 से 10 विधायकों के साथ संपर्क साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब में सरकार गिराने की फिराक में है।

भाजपा हर स्टेट में पैसो के बल पर दहशत पैदा कर रही

उन्होंने कहा कि भाजपा हर स्टेट में पैसा के बल पर व दहशत पैदा कर सरकारें तोड़ने का काम कर रही है। देश के बहुत से राज्यों में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। आप्रेशन लोटस के तहत भाजपा अब पंजाब में भी अपना दबदबा बनाना चाह रही है। चीमा ने कहा कि भाजपा ने पहले दिल्ली, फिर गोवा, मध्य प्रदेश व अन्य कई राज्यों को निशाना बनाया है और अब पंजाब भाजपा के निशाने पर है। भाजपा अरविंद केजरीवाल के दिल्ली माडल से घबराई हुई है, क्योंकि देश में आम आदमी पार्टी को सपोर्ट मिल रहा है। भाजपा 20-20 करोड़ के आफर देकर आम आदमी पार्टी के नेताओं को खरीदना चाहती है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Gehlot's attack on Modi government

मोदी सरकार पर गहलोत का हमला

Amit Shah told how many seats BJP will get in Gujarat

गुजरात में ‘सपने बेचने वाले’ नहीं जीतेंगे: अमित शाह का केजरीवाल पर कटाक्ष