in ,

आर्मी डॉग जूम दो गोलियों की चपेट में आने के बावजूद आतंकवादियों से लड़ता है

Army dog Zoom fights terrorists despite being hit by two bullets
Army dog Zoom fights terrorists despite being hit by two bullets

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए एक ऑपरेशन के दौरान बहादुर भारतीय सेना के हमले के कुत्ते ज़ूम, दो गोलियों के साथ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। फिर भी, वह उन्हें नीचे लाने में कामयाब रहा।

दरअसल, आतंकवादियों की मौजूदगी की ठोस जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के इस जिले के तांगपावा इलाके में रविवार रात घेराबंदी कर कर दी जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया था। इसके लिए सेना ने अपने खोजी कुत्ते जूम को उस घर के अंदर भेजा जहां आतंकी छुपे हुए थे। लेकिन इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि जूम एक बेहद हाइली ट्रेनेड और कमिटेड डॉग है। यह आतंकियों की पहचान कर उनका पता लगाने और खींच लाने के लिए विशेष तौर पर जूम को ट्रेनड किया गया है। लेकिन अभियान के दौरान खोजी श्वान को दो गोलियां लगीं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि जूम को तत्काल सेना के पशु चिकित्सक अस्पताल ले जाया गया जहां उसका का इलाज चल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि जूम ने आतंकवादियों की पहचान की और उन पर हमला किया, जिसके दौरान कुत्ते को दो गोलियां लगीं। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि श्वान लड़ता रहा जिससे दो आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए। उन्होंने कहा कि गंभीर चोटों के बावजूद, बहादुर सैनिक ने अपना काम जारी रखा जिसके चलते हम दो आतंकवादियों को मार सके ।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
TMC MLA Manik Bhattacharya arrested in teacher recruitment scam

शिक्षक भर्ती घोटाला में टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य गिरफ्तार

Land of 6 farmers of Punjab registered in red entry, know why

पंजाब के 6 किसानों की जमीन रेड एंट्री में दर्ज, जानें क्यों