आजकल साउथ की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कमल कर रही है और दूसरी तरफ बॉलीवुड की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिर रही है।
लाइगर

लाइगर में पहले ही दिन विजय और अनन्य की जोड़ी ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर धमाल। इस फिल्म ने पहले ही दिन देशभर में 27 करोड़ का बिज़नेस किया।

लाल सिंह चड्डा

आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्डा का ख़राब प्रदर्शन जारी। इस फिल्म ने महज 15 दिन 55 लाख रुपए का कलेक्शन किया।
रक्षा बंधन

लगातार तीसरी बार फ्लॉप हुए अक्षय कुमार। दूसरे गुरुबार तक रक्षा बंधन ने महज 60 लाख रुपए कमाए।
दोबारा

तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा बॉक्स ऑफिस पर पस्त। इस फिल्म ने सातवें दिन महज 30 लाख रुपए का कलेक्शन किया।
कार्तिकेय 2

निखिल सिद्धार्थ की फिल्म कार्तिकेय 2 का शानदार प्रदर्शन जारी। इस फिल्म ने 13 वे दिन 1. 40 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
थिरुचित्रंबलम

धनुष स्टारर की फिल्म थिरुचित्रंबलम की कमाई पर पड़ा असर। इस फिल्म ने 2 . 20 करोड़ का कलेक्शन किया।
