in ,

पहला जन्मदिन भी नहीं मना पाई आठ माह की मासूम आरुही

Eight month old innocent Aaruhi could not even celebrate the first birthday
Eight month old innocent Aaruhi could not even celebrate the first birthday

हर साल सैकड़ों भारतीय बेहतर जिंदगी की उम्मीद में विदेश जाते हैं लेकिन कहते हैं न नसीब भी आपके साथ-साथ ही जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते सिख परिवार के साथ जो की बगीचे में मृत मिले हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर के हरसी पिंड के रहने वाले इस परिवार का सोमवार को अपहरण कर लिया गया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मर्सेड काउंटी के शेरिफ वर्न वार्नके ने बताया कि आठ माह की बच्ची आरुही धेरी, उसकी मां जसलीन कौर (27), पिता जसदीप सिंह (36) और जसदीप के भाई अमनदीप सिंह (39) के शव इंडियाना रोड एंड हचिनसन रोड के पास एक बगीचे से बुधवार शाम बरामद हुए।

रुही अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। जनवरी में उसका पहला जन्मदिन था। इसे परिवार भारत में आकर मनाने वाला था जिसके लिए उन्होंने अभी से टिकट भी बुक करवा लिए थे। बिलखते परिवार का अब एक ही सवाल है कि एक मासूम ने आरोपियों का क्या बिगाड़ा था।

मर्सेड काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बुधवार को दिन में परिवार के अपहरण से जुड़ा एक नया वीडियो साझा किया था। वीडियो में पहले जसदीप और अमनदीप इमारत से निकलते नजर आ रहे हैं और उनके हाथ बंधे हैं। इसके बाद अपहरणकर्ता जसलीन और आठ माह की बच्ची को बाहर लाता दिख रहा है। संदिग्ध सालगाडो को मंगलवार दोपहर हिरासत में ले लिया गया था। उसने खुद को मारने की कोशिश की थी और वह अस्पताल में भर्ती है। शेरिफ कार्यालय के अनुसार, संदिग्ध के परिवार ने अधिकारियों को बताया था कि सालगाडो ने सिख परिवार का अपहरण करने की बात उनके सामने स्वीकार की थी।

बृहस्पतिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमेरिका में एक सिख परिवार के चार सदस्यों की हत्या की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट किया, ‘‘कैलिफोर्निया में चार भारतीयों के अपहरण और हत्या की खबर मिली। इन भारतीयों में आठ महीने की बच्ची भी शामिल है। यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ।

भगवंत मान ने कहा, ‘‘मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील करता हूं कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।”

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Richa Chadha and Ali Fazal's Cocktail Party

ऋचा चड्ढा और अली फजल की कॉकटेल पार्टी

FIFA 2022: Nora Fatehi to perform in World Cup

FIFA 2022 : वर्ल्ड कप में परफॉर्म करेंगी नोरा फतेही