in ,

सड़कों पर बच्चों को भीख मांगते देख भड़के HC के चीफ जस्टिस

HC Chief Justice furious after seeing children begging on the streets
HC Chief Justice furious after seeing children begging on the streets

मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र, शहर की सरकार और दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग को राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर भीख मांग रहे बच्चों को भिक्षावृत्ति से रोकने तथा उनके पुनर्वास के लिए उठाए कदमों की जानकारी देने का निर्देश दिया।

दो महीने से मैं देख रहा हूं – चीफ जस्टिस

दो सदस्यीय खंडपीठ की अगुवाई कर रहे चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि वह पिछले दो महीनों से दिल्ली में हैं और उन्हें रोज सड़कों पर वही बच्चे भीख मांगते हुए दिखते हैं। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अदालत परिणाम चाहती है। पीठ में न्यायमूर्ति सुब्रह्मण्यम प्रसाद भी हैं। चीफ जस्टिस ने कहा, ‘‘मैं दो महीने से दिल्ली में हूं और खुद कार चलाता हूं तथा मैं रोज सड़कों पर वही बच्चों को भीख मांगते हुए देखता हूं। आप एक दिन में नतीजों की बात कर रहे हैं। पिछले दो महीने से मैं देख रहा हूं।”

बच्चो को भीख मांगने से रोकने और उनके पुनर्वास

दरअसल,बाल अधिकार संरक्षण आयोग के वकील ने कहा था कि प्राधिकारी चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और कदम उठा रहे हैं तथा याचिकाकर्ता एक दिन में नतीजे देखना चाहता है। हाईकोर्ट एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में बच्चों को भिक्षावृत्ति से दूर रखने का अनुरोध किया गया है। इस मामले में केंद्र, दिल्ली सरकार तथा DCPCR को पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं। पीठ ने प्राधिकारियों को यहां सड़कों पर भीख मांगते पाए गए बच्चों को इससे रोकने तथा उनके पुनर्वास के लिए पूरी दिल्ली में जोन के आधार पर उनके द्वारा उठाए कदमों की जानकारी देने के लिए आठ हफ्तों का समय दिया।

भिक्षावृत्ति और युवतियों का शोषण

अदालत ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए दो दिसंबर की तारीख तय की। याचिकाकर्ता अजय गौतम ने भीख मांगने वाले बच्चों के पुनर्वास के लिए प्राधिकारियों को निर्देश देने तथा उन लोगों को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया, जो ‘‘महिलाओं को शिशुओं, किशोरियों तथा छोटे बच्चों का इस्तेमाल कर भिक्षावृत्ति और अपराध में धकेल रहे हैं” तथा युवतियों का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर के हर हिस्से में भिखारी होने के बावजूद प्राधिकारी इस समस्या से निपटने के लिए कोई कदम उठाने में नाकाम रहे हैं।

प्राधिकारियों का कागजी काम बहुत शानदार पर जमीनी हकीकत क्या

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि प्राधिकारियों ने कागजी काम बहुत शानदार किया है लेकिन वह यह जानना चाहता है कि जमीनी हकीकत क्या है और इस संबंध में कौन-से कदम उठाए जा रहे हैं। याचिका में दावा किया गया है कि छोटे बच्चों को ‘‘लोगों की ज्यादा से ज्यादा हमदर्दी बटोरने” के लिए जानबूझकर चोट पहुंचाई जाती है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Kiara Advani will be the bride of Siddharth Malhotra, Karan Johar gave a hint

सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हन बनेंगी कियारा आडवाणी,करण जौहर ने दिया हिंट

Dengue havoc after corona and monkeypox in Delhi

दिल्ली में कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद डेंगू का कहर