in ,

कांग्रेस नेता के ‘देशद्रोही’ ट्वीट पर BJP MP रमा देवी का पलटवार

JP MP Rama Devi retaliates on Congress leader's 'anti-national' tweet
JP MP Rama Devi retaliates on Congress leader's 'anti-national' tweet

52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्विट को लेकर एक नई सियासत शुरू हो गई है। दरअसल, राहुल गांधी के इस ट्वीट को लेकर बीजेपी नेता और शिवहर सांसद रमा देवी ने पलटवार किया है। बीजेपी सांसद रमा देवी ने कहा कि तिरंगा झंडा किसी का अधिकार नहीं ये तो राष्ट्र का एक प्रतीक है। राहुल गांधी को नहीं समझ आ रहा कि तिरंगा को क्यों फहराया जाएगा? वो पहले खुद को और अपनी मां को तो ED से बचा लें।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सांसद रमा देवी ने एक इंटरव्यू में गुरुवार को कहा कि राहुल गांधी की माँ कहां जाएंगी, जेल जाएंगी या सेल में रहेंगी। पहले वो उन्हें तो बचा लें। इतने घोटाले हुए हैं तो देशद्रोही ये हैं ना कि हमारे तिरंगा झंडा उठाने वाले हैं। तिरंगा झंडा किसी का अधिकार नहीं ये तो राष्ट्र का एक प्रतीक है, चिन्ह है। देश का एक बहुत बड़ा सम्मान है।

राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट में लिखा, कर्नाटक खादी ग्रामोद्योग के सभी साथियों से मिलकर बहुत खुशी हुई। इतिहास गवाह है, ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम चलाने वाले, उस देशद्रोही संगठन से निकले हैं, जिन्होंने 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया। आजादी की लड़ाई से, ये कांग्रेस पार्टी को तब भी नहीं रोक पाए और आज भी नहीं रोक पाएंगे।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
OnePlus 10T smartphone launched in India, will charge in 19 minutes

OnePlus 10T स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च,19 मिनट में होगा चार्ज

Bronze winner Lovepreet celebrates in Sidhu Moosewala style

ब्रॉन्ज जीतने वाले लवप्रीत ने सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में मनाया जश्न