in ,

चंडीगढ़ के बाद IIT मुंबई में MMS कांड

MMS scandal in IIT Mumbai after Chandigarh
MMS scandal in IIT Mumbai after Chandigarh

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाद IIT बॉम्बे में छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। घटना रविवार रात की है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे की एक छात्रा ने पवई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। छात्रा का आरोप है कि एक कैंटीन कर्मचारी ने रविवार रात हॉस्टल 10 के बाथरूम की खिड़की उसका एक वीडियो रिकॉर्ड किया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने FIR दर्ज करने के बाद आरोपी अरेस्ट कर लिया। आरोपी के मोबाइल से अभी तक कोई भी वीडियो नहीं मिला है। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कैंटीन बंद जिसे अब महिला स्टाफ ही खोलेगा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला सामने आने के बाद IIT मुंबई ने बयान जारी किया है। जिसमें कहा है- IIT के हॉस्टल की नाइट कैंटीन का कर्मचारी पाइप डक्ट पर चढ़कर बाथरूम में वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था।फिलहाल उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमें आरोपी के पास मिले फोन पर किसी भी फुटेज की जानकारी नहीं है। कैंटीन को तुरंत बंद कर दिया गया है, और इसे तभी खोला जाएगा, जब यहां केवल महिला स्टाफ होगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, IIT ने कहा कि आरोपी ने जिस पाइप का इस्तेमाल किया था उसे बंद कर दिया गया है। IIT बॉम्बे अपने छात्रों के साथ खड़ा है। हम अपने छात्रों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाएंगे।

घटना के बाद सील किया एरिया, CCTV लगाए

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईआईटी बॉम्बे के डीन प्रोफेसर तपनेंदु कुंडू ने कहा कि हॉस्टल की कैंटीन पहले मेल स्टाफ चला रहा था, संस्थान ने तुरंत इस मामले पर एक्शन लिया है। बाहरी इलाके से बाथरूम तक जाने वाले रास्ते को सील कर दिया गया है। हॉस्टल विंग H10 का सर्वे करने के बाद जरूरी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे और लाइटिंग लगाई गई है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Bengaluru doctor who posted nude pictures of fiancee got death in return

मंगेतर की न्यूड तस्वीरें पोस्ट करने वाले बेंगलुरु के डॉक्टर को बदले में मिली मौत

Raju Srivastava passes away at Delhi AIIMS

राजू श्रीवास्तव का दिल्ली AIIMS में निधन